इसकी आंतरिक साज-सज्जा को निखारने का काम लंदन के साउथ केन्सिंग्टन म्यूजियम के प्रोफेसर गैम्बल के डिज़ाइन की मदद से हुआ है। 1879 में बनकर तैयार हुए इस हॉल में तत्कालीन वाइसराय की पब्लिक मीटिंग्स, बाल्स(नृत्य) और समारोह आयोजित किए जाते थे।