नवाब मोहम्मद अली शाह ने 1838 में बारादरी का निर्माण करवाया, जिसका अर्थ है 12 दरवाजे।
इसका प्रयोग अवध के नवाबों के जीवन दर्शन को प्रदर्शित करते चित्रों के प्रदर्शन के लिए किया जाता है। पिक्चर गैलरी तक पहुंचने के लिए लगभग 30 सीढ़ियों को पार करना पड़ता है। पिक्चर गैलरी के सामने, हरे लॉन और पेड़ों से घिरा हुआ एक सुंदर तालाब है। यहां प्रदर्शित नवाबों के चित्रों से उन दिनों में उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वेशभूषा और गहने की जानकारी मिलती है।
(खुलने का समय 08:00 बजे से 17:00 बजे तक)