औपनिवेशिक भ्रमण
आगरा केवल ताज महल तथा अन्य मुगल स्मारकों के लिए ही नहीं जाना जाता, यह ब्रिटिश काल से ही औपनिवेशिक संरचनाओं का खजाना रहा है । इस औपनिवेशिक भ्रमण का उद्देश्य आगंतुकों में नगर की औपनिवेशिक वास्तुकारिता तथा स्मारकों की धरोहर, वैयक्तिक, शैक्षिक तथा कल्पनाशीलता के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है । यह भ्रमण वास्तुकारिता शैली की विशाल सीमाओं, योजना तत्व, अलंकारिक विवरण, नगर की सामाजिक व सांस्कृतिक इतिहास की झलक प्रदान करता है । इस प्रकार के आकर्षणों में जार्ज कैथेड्रेल का बंगला, हैवेलोक मेमोरियल चर्च, पोस्ट ऑफिस, सेंट मैरी का चर्च, रानी एम्प्रेस मैरी पुस्तकालय, टेलीग्राफ ऑफिस, सदर बाज़ार, मदर टेरेसा अनाथालय आदि हैं । इस भ्रमण में किसी वाहन की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि यह एक लंबा भ्रमण है तथा इसकी कुल लंबाई लगभग 12 किमी है ।