• प्रो-पुअर हमारे बारे में

प्रो-पुअर हमारे बारे में

इस परियोजना की संस्थागत और कार्यान्वयन व्यवस्था, उत्तर प्रदेश में वाह्य वित्त पोषित परियोजनाओं के मानक अभ्यास पर आधारित है। इसमे एक अधिकारित समिति, एक संचालन समिति तथा विशिष्ट परियोजना कार्यान्वयन इकाइयां, जिनका वर्णन निम्नलिखित है, सम्मिलित हैं। प्रत्येक स्तर की परियोजना का संस्थागत व कार्यान्वयन प्रबंध विस्तार से नीचे दिया गया है।

राज्य स्तर पर परियोजना निम्नलिखित संस्थानों द्वारा कार्यान्वित की जाती हैं :-

(क) अधिकारित समिति – इस समिति की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव द्वारा की जाती है, जिसका आयोजन प्रमुख सचिव/पर्यटन सचिव तथा परियोजना से संबंधित राज्य सरकार के विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जाता है। यह समिति उच्च स्तरीय नीति निर्देशन एवं परियोजना को अंतर्विभागीय सहयोग व सामंजस्य प्रदान करने के लिए गठित की गई है।

(ख) संचालन समिति – इस समिति की अध्यक्षता प्रमुख सचिव/ सचिव, पर्य़टन द्वारा की जाती है। इस समिति में समन्वय हेतु एक पूर्णकालिक परियोजना निदेशक, जो पर्यटन विभाग से ही होते हैं, तथा परियोजना से संबंधित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस समिति में सम्मिलित हैं, जो परियोजना को आवश्यक प्रशासनिक दिशा निर्देश, आवश्यक महत्त्वपूर्ण मुद्दों का हल व परियोजना का समय से पूर्ण होना सुनिश्चित करते हैं ।

(ग) पर्यटन विभाग – यह कार्यान्वयन संस्था है जो परियोजना की रूपरेखा तैयार, प्रबंधन, समन्वय एवं क्रियान्वयन की जबाबदेही तय करता है ।

(घ) राज्य परियोजना समन्वय इकाई (एस.पी.सी.यू.) – यह इकाई लखनऊ में प्रमुख सचिव/पर्यटन सचिव के निर्देशन में कार्यरत है। इसकी अध्यक्षता परियोजना निदेशक द्वारा की जाती है। इस इकाई के स्टाफ में पर्यटन विभाग के अधिकारी तथा स्पर्धा द्वारा चयनित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ यथा वित्तीय प्रबंधन, क्रय विशेषज्ञ, पर्यावरण प्रबंधन, सिविल इंजीनियरिंग, विरासत संरक्षण तथा सामाजिक विकास सम्मिलित होते हैं। राज्य परियोजना समन्वय इकाई अपने अन्य क्रियाकलापों के साथ-साथ पर्यटन विभाग की परियोजनाओं के कार्यान्वयन में सहयोग करती है तथा विश्व बैंक के मानकों, परियोजना की निगरानी, समीक्षा, वार्षिक कार्य योजनाओं का समेकन, सलाहकारों की नियुक्ति व कार्यों का पर्यवेक्षण जैसे कार्य करती है।

पर्यटन विभाग अधिकांश परियोजनाओं के क्रियाकलापों का प्रबंधन करता है, जिसमें निम्नलिखित तंत्र गंतव्य स्तर पर परियोजनाओं के कार्यान्वयन में सहयोग प्रदान करते हैं :

(ङ) विकास प्राधिकरण - प्रत्येक गंतव्य पर विकास प्राधिकरण परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करता है। वर्तमान में राज्य में ये प्राधिकरण क्रियान्वयन इकाई के रूप में प्रत्येक मूल भाग में कार्यरत हैं तथा स्थानीय अधिकारियों, सेक्टर एजेंसियों के साथ योजना निर्माण व निगरानी, उप परियोजनाओं के क्रियान्वयन व अनुरक्षण पर सहयोग प्रदान करते हैं।

(च) तकनीकी सहयोग इकाइयां – इन इकाइयों में क्षेत्र विशेष का विशेषज्ञ नियुक्त होते हैं जो विकास अधिकारियों को वास्तविक तकनीकी सहायता व प्रशिक्षण उपलब्ध करवाते हैं।

संपर्क करें

उत्तर प्रदेश प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना,
पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ,
चतुर्थ तल, पर्यटन भवन, सी -13, विपिन खण्ड,
गोमती नगर, लखनऊ -226010 (उत्तर प्रदेश)

ऑर्गेनोग्राम:        

Organogram

Project Team State Project Coordination Unit (SPCU)

S.No. Name Designation E-Mail ID's
1 Mr. Mukesh Kumar Meshram, IAS Director General/Chief Project Director dg.upt1@gmail.com
2 ______________ Additional Chief Project Director acpd.uptourism2@gmail.com
3 Mr. Dinesh Kumar Project Director dineshddupt@gmail.com
akspdpropoor@gmail.com                               
4 Mr. Unmesh Misra Private Sector Development Specialist psd.uptourism@gmail.com
5 Mr. Amarjeet Singh Procurement Specialist procurement.uptourism@gmail.com
6 Dr. Rachna Sarkar Social Development Specialist socialdevelopment.uptourism@gmail.com
7 Dr. Vijai Verma Environment Specialist environment.uptourism@gmail.com
8 Mr. Om Prakash Srivastava Civil Engineer engineer.uptourism@gmail.com
9 Mr. Manoj Singh Bisht Financial Management Specialist finance.uptourism@gmail.com
10 Mr. Santosh Kumar Singh Monitoring & Evaluation Specialist me.uptourism@gmail.com
11 Mr. Mohammad Amir Computer Programmer mamir596@gmail.com

Technical Support Unit (TSU)

A. Agra & Mathura

S.No. Name Designation E-Mail ID's
1 Mr. Rakesh Kumar Gupta Civil Engineer engineer.tsu.agra@gmail.com

B. Varanasi & Gorakhpur

S.No. Name Designation E-Mail ID's
1 Mr. Lal Babu Dubey Civil Engineer engineer.tsu.mathura@gmail.com

3. Implementing Entity (IEs)

A. Agra Development Authority, Agra

S. No. Name Designation E-Mail ID's
1 Mr. Chakresh Jain Chief Engineer ADA / Nodal Officer ceadaagra12@gmail.com

B. Mathura Vrindavan Development Authority, Mathura

S.No. Name Designation E-Mail ID's
1 Mr. R.P.Singh Superintending Engineer MVDA / Nodal Officer vcmvda2014@gmail.com

C. Varanasi Development Authority, Varanasi

S.No. Name Designation E-Mail ID's
1 Mr. Ashutosh Srivastava Superintending  Engineer VDA / Nodal Officer vdavaranasi@gmail.com

D. Gorakhpur Development Authority, Gorakhpur

S.No. Name Designation E-Mail ID's
1 Mr. P.P. Singh Chief Engineer GDA / Nodal Officer gdagorakhpur@gmail.com