अन्य मंदिर
उपर्युक्त वर्णित मंदिरों के अलावा वृंदावन में कई और मंदिर मौजूद हैं जैसे कि श्री जी मंदिर, जुगल किशोर मंदिर, केसी घाट, लाल बाबू मंदिर, राज घाट, मीराबाई मंदिर, इमली ताल, कालिया घाट, रमन रेती, वरः घाट एवं चीर घाट
सेवा कुंज
यह माना जाता है कि यह वही स्थल है जहाँ भगवान क़ृष्ण राधा एवं गोपियों के साथ रासलीला रचते थे। यहाँ निधि वन भी स्थित है जहाँ रासलीला रचने के बाद भगवान क़ृष्ण एवं राधा विश्राम करते थे। श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर- वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर आनंद स्वरूप केला द्वारा 2001 में बनवाया गया है। यहाँ स्थापित मुख्य भगवान हैं- श्री राधा श्याम सुंदर जी, श्री वेद भगवान जी, श्री आगम भगवान एवं श्री गोपेश्वर महादेव।
श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर
वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर आनंद स्वरूप केला द्वारा 2001 में बनवाया गया है। यहाँ स्थापित मुख्य भगवान हैं- श्री राधा श्याम सुंदर जी, श्री वेद भगवान जी, श्री आगम भगवान एवं श्री गोपेश्वर महादेव।