• banner

वृंदावन के मंदिर

पागल बाबा मंदिर

इस मंदिर का निर्माण स्वर्गीय पागल बाबा के अनुयायियों ने कराया। बाबा को मानने वालों का कहना है कि उन्हें पूरे मंदिर में सकारात्मकता की अनुभूति होती है जो इसके संस्थापक की याद दिलाती है। यह दस मंजिली इमारत वृंदावन की एक सशक्त पहचान है। यह मंदिर सबसे निचली मंजिल पर लगने वाली कठपुतलियों की प्रदर्शनी के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां कठपुतली के खेल के जरिये महाभारत और रामायण रूपी दो महाकाव्यों को सामने लाया जाता है।

मंदिर के बाहर फूल, अगरबत्तियों और भगवान की पोशाकों को बेचने वालों की दुकानें हैं। होली और जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर को भक्तों द्वारा भव्यता से सजाया जाता है।

राधा-वल्लभ मंदिर

यह मंदिर राधा-वल्लभ संप्रदाय द्वारा स्थापित किया गया था। यहाँ राधा-रानी की एक प्रतिमा भगवान क़ृष्ण के साथ मंदिर में स्थापित है।

जयपुर मंदिर

वर्ष 1917 में यह मंदिर जयपुर के राजा सवाई माधव सिंह द्वारा बनवाया गया था। यह बड़े पैमाने पर बना एक अलंकृत एवं भव्य मंदिर है। इस मंदिर में पत्थरों की बारीक नक्काशी की गई है जो अद्वितीय है। यह मंदिर राधा-माधव को समर्पित है।

शाहजी मंदिर

शाहजी मंदिर वृंदावन का एक प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण लखनऊ के एक अमीर जौहरी शाह कुन्दन लाल जी ने 1876 में कराया था। इस मंदिर में स्थापित भगवान छोटे राधा रमन के नाम से प्रचलित हैं।

यह मंदिर अपनी वास्तुकला के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहाँ 15 फीट ऊँचे बारह घुमावदार स्तंभ हैं। साथ ही यहाँ एक बड़ा और शानदार दरबार हॉल है जो ‘बसंती कमरे’ के नाम से जाना जाता है। इस हॉल में अनूठी चित्रकला एवं भव्य झूमर देखने को मिलता है।

अन्य मंदिर

उपर्युक्त वर्णित मंदिरों के अलावा वृंदावन में कई और मंदिर मौजूद हैं जैसे कि श्री जी मंदिर, जुगल किशोर मंदिर, केसी घाट, लाल बाबू मंदिर, राज घाट, मीराबाई मंदिर, इमली ताल, कालिया घाट, रमन रेती, वरः घाट एवं चीर घाट

सेवा कुंज

यह माना जाता है कि यह वही स्थल है जहाँ भगवान क़ृष्ण राधा एवं गोपियों के साथ रासलीला रचते थे। यहाँ निधि वन भी स्थित है जहाँ रासलीला रचने के बाद भगवान क़ृष्ण एवं राधा विश्राम करते थे। श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर- वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर आनंद स्वरूप केला द्वारा 2001 में बनवाया गया है। यहाँ स्थापित मुख्य भगवान हैं- श्री राधा श्याम सुंदर जी, श्री वेद भगवान जी, श्री आगम भगवान एवं श्री गोपेश्वर महादेव।

श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर

वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर आनंद स्वरूप केला द्वारा 2001 में बनवाया गया है। यहाँ स्थापित मुख्य भगवान हैं- श्री राधा श्याम सुंदर जी, श्री वेद भगवान जी, श्री आगम भगवान एवं श्री गोपेश्वर महादेव।