श्री राधा रमण मंदिर निधि वन के पास स्थित है। इसका निर्माण गोपाल भट्ट गोस्वामी के निवेदन पर 1542 में हुआ था। यह श्रद्धा के अलावा शिल्प के लिहाज से भी वृंदावन के उत्कृष्ट मंदिरों में से एक है। इसका गोस्वामियों (गौड़िया वैष्णव) में खासा महत्व है। इस मंदिर में ब्रज में प्रसिद्ध राधा के साथ सबसे छोटे रूप वाले कृष्ण शालिग्राम की पूजा होती है। गोपाल भट्ट और उनके अनुयायियों की समाधियां मंदिर के पीछे ही हैं।