पर्यटन विभाग, उ०प्र० शासन: सूचना का अधिकार

    बिन्दु-1 अपने संगठनए कार्यों तथा कर्तव्यों का विवरण। 1- पर्यटन निदेशालय का अधिष्ठान एवं स्थापना सम्बन्धी कार्य ।
    2- उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अधिष्ठान एवं स्थापना सम्बन्धी समस्त मामलें
    3- पर्यटन का उद्योग घोषित करना ।
    4- पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के आकर्षण की वस्तुओं की दुकानों को मान्यता प्रदान किया जाना ।
    5- पर्यटन विकास के लिए नीति का निर्धारण एवं निर्धारित नीति के अनुसार विकास की योजनाओं सम्बन्धी कार्य।
    6- पर्यटन परिषद का गठन एवं बैठकों का आयोजित किया जाना ।
    7- अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाएं तैयार करना एवं उन पर आवश्यकतानुसार भारत सरकार की स्वीकृति प्राप्त करना ।
    8- पर्यटन प्रचार समिति का गठन उसकी बैठकों का आयोजन एवं प्रचार के सम्बन्ध में नीति का निर्धारण ।
    9- सुख साधन कर अधिनियम/नियमावली का प्रख्यापन एवं कार्यान्वयन।
    10- पर्यटन क्षेत्रों में होटल उद्योग को सुख साधन कर से छूट प्रदान किया जाना ।
    11- मार्गीय सुविधाएं प्रदान किये जाने हेतु कार्यवाही ।
    12- संचालित भ्रमण आयोजित करने हेतु दिशा-निर्देश/नीति निर्धारित करना ।
    13- क्षेत्रीय पर्यटन सलाहकार समितियों का गठन ।
    14- होटलों का वर्गीकरण करना तथा उन्हें प्रमाण-पत्र देना।
    15- अलीगढ़ फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, पर्यटन प्रबन्ध संस्थान लखनऊ से सम्बन्धित कार्य।
    16- पर्यटन विभाग से सम्बन्धित योजनाएं एवं बजट एवं सम्बन्धी कार्य।
    बिन्दु-2 कार्यालय में तैनात कर्मचारियों एवं अधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्व। पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारियों/कर्मचारियों की शक्तियों और कर्तव्य सचिवालय मैनुअल में दी हुई हैं।
    बिन्दु-3 निर्णय लेने में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाए इसके अन्तर्गत पर्यवेक्षण और जवाबदेही के श्रोत भी सम्मिलित हैं। उत्तर प्रदेश सचिवालय मैनुअल में दीगयीव ्यवस्था के अनुसार।
    बिन्दु-4 अपने कर्तव्यों हेतु अपनाये जाने वाला मापदण्ड। उत्तर प्रदेश सचिवालय मैनुअल में दीगयीव ्यवस्था के अनुसार।
    बिन्दु-5 अपने कर्तव्यों के निवर्हन हेतु प्रयुक्त अपने नियंत्रणाधीन नियमोंए विनियमों निर्देशोंए निर्देशिकाओं तथा अभिलेखों की कोटियों का विज्ञापन। उ0प्र0 सचिवालय मैनुअल उ0प्र0 सचिवालय रूल्स आफ बिजनेस, बजट मैनुअल आदि के अनुसार कार्यवाही की जाती है। अधीनस्थ विभागाध्यक्षों के लिए उनकी वेबसाइट में व्यवस्था दी गयी है।
    बिन्दु-6 अपने द्वारा धारित या अपने अधीन अभिलेखों की कोटियों का विज्ञापन। कोई नहीं।
    बिन्दु-7 कोई प्रबन्ध जो कि परामर्श के लिये अस्तित्व में हैए या जिसके द्वारा प्रत्यावेदन किया जाता हैए वे लोग जो कि इसके नीति निर्धारण या प्रवर्तन में भाग लेंगे का विवरण। उत्तर प्रदेश सचिवालय में प्रचलित व्यवस्था के अनुसार।
    बिन्दु-8 बोर्डोए परिषदोंए समितियों और अन्य निकाय जो कि दो या दो से अधिक व्यक्तियों से इसके भाग रूप में गठित है या इसके सलाह के लिएए का विवरणए और उन बोर्डोंए परिषदोंए समितियों और अन्य निकाय जो लोगों की पहुँच के अधीन होगें का विवरण। बोर्ड/परिषद/समितियों आदि के विवरण पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट से देखे जा सकते हैं।
    बिन्दु-9 अपने अधिकारियों तथा कर्मचारियों की निर्देशिका। पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश शासन की वेबसाइट के होमपेज पर निर्दशनी में देखे जा सकते हैं।
    बिन्दु-10 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राप्त मासिक वेतनध्पारितोषिक इसके अन्तर्गत प्रतिकर का ढंग जो विनियमों द्वारा उपबन्धित है भी सम्मिलित है। छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुसार।
    बिन्दु-11 अपने प्रत्येक अभिकरणों का बजट जो उनसे सम्बन्धितए जिसमें सभी योजनाओंए प्रस्तावित व्यय और किये गये भुगतान का विवरण। कोई नहीं।
    बिन्दु-12 उपदान कार्यक्रम के निष्पादन का ढंग जिसके अन्तर्गत धन का विवरण तथा हिताधिकारियों का विवरणए जो ऐसे कार्यक्रम से सम्बद्ध होगें का विवरण। कोई नहीं।
    बिन्दु-13 अपने द्वारा अनुदत्त छूटों अधिकार.पत्रों अधिकृतियों के प्राप्तकर्ताओं का विवरण। कोई नहीं।
    बिन्दु-14 अपने द्वारा प्रदान की सूचना या प्रदान न की गयी सूचना इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में निबद्ध की गयी सूचना का विवरण। विभागीय वेबसाइट www.uptourism.gov.in
    बिन्दु-15 सूचना प्राप्त करने हेतु नागरिकों को उपलब्ध सुविधायें इसके अन्तर्गत पुस्तकालय के कार्य की अवधि या अध्ययन.कक्षए अगर लोगों के उपयोग के लिए हैं का विवरण। पूर्ण कार्यालय समय पूर्वान्ह 9.30 बजे से अपरान्हन 18.00 बजे तक ।
    बिन्दु-16 लोक सूचनाधिकारी का नाम पद अन्य विवरण। 1- श्री आत्‍म प्रकाश पाण्‍डेय
    अनुभाग अधिकारी (जन सूचना अधिकारी)
    पर्यटन अनुभाग उ0प्र0 शासन
    मोबाइल -9454413147
    दूरभाष सं -0522-2213214
    कक्ष सं0 - 14 मुख्‍य भवन उ0प्र0 सचिवालय लखनऊ
    2- श्री विनय कुमार सिंह
    अनुसचिव (प्रथम अपीलीय अधिकारी)
    पर्यटन विभाग उ0प्र0 शासन
    दूरभाष सं -0522-2213073
    मोबाइल -9454411609
    कक्ष सं0- जी3 बहुखण्‍डी भवन उ0प्र0 सचिवालय लखनऊ