इस केंद्र को सेक्टर-ई अलीगंज में 10 एकड़ भूमि पर राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा 1989 में क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र के रूप में स्थापित किया गया था। अब यह क्षेत्रीय साइंस सिटी के रूप में जाना जाता है। यहां विज्ञान के विभिन्न नियमों को माॅडलों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया है।
यहाँ तीन रोमांचक गैलरी हैं
अंडर वाटर एक्सप्लोरेशन”, “बायोटेक्नोलॉजिकल रेवोल्यूशन” एवं “बीइंग ह्यूमन” की।