• Banner

पौराणिक मौनी बाबा स्थान - बांदा जिला

Rumi Darwaza

पौराणिक मौनी बाबा की समाधी - स्थल, टोला कलां, बांदा जिला, बबेरू ब्लाक, उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सबसे अधिक पवित्र तीर्थ स्थल में से एक माना जाता है।

  • मौनी बाबा की पवित्र समाधि है। बुन्देलखण्ड के ग्रामीणांचल में यह सिर्फ प्रमुख तीर्थस्थल ही नही बल्कि साहित्य, शिक्षा इतिहास और संस्कृति का प्रतीक है।
  • यहाँ भगवान हनुमान जी लेटी हुई 65 फुट की विशाल मूर्ति स्थापित है तथा शंकर भगवान की 85 फुट ऊँची विशाल प्रतिमा के साथ भगवान गणेश व नंदीश्वर की विशाल प्रतिमा भव्य मन्दिर प्रांगण में स्थापित है।
  • यह स्थान श्री श्री 1008 स्वामी अवधूत जी महाराज की तपोभूमि है। प्रति वर्ष इस पवित्र धाम में श्री श्री 1008 स्वामी अवभूत जी महाराज के सानिध्य में विराट मेला दिनांक 15, 16 व 17 दिसम्बर को लगता है।
  • धाम के किनारे पवित्र गडरा नदी प्रवाहित है। इस स्थान पर प्रतिदिन सीताराम का अखण्ड र्कीतन सदियों से हो रहा है।

मेले के दौरान तीन दिवसीय विशाल भण्डारे व रामलीला का भी आयोजन होता है। इस मेले में लाखों की संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिले तथा देश-विदेश से तीर्थ यात्री व पर्यटक सम्मिलित होते है। मेले के दौरान भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदर्शनियां, किसान मेला, खादी व ग्रामोद्योग मेला, विज्ञान प्रोद्यौगिकी मेला, स्वास्थ्य मेला, वस्त्र मेला, हस्तशिल्प-हथकरद्या मेला व दंगल / वॉलीवाल / बास्केटबाल / कबड्डी प्रतियोगिता तथा सरकार द्वारा खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में लोग आते है।

उक्त स्थल की महत्ता के मद्देनजर सरकार ने इसे पर्यटन स्थल घोषित किया है। पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटक काम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है। वी0आई0पी0 लोगो की सुविधा हेतु प्रदेश सरकार द्वारा हैलीपेड की सुविधा भी प्रदान की गयी है तथा सुरक्षा हेतु यहां पर रिर्पोटिंग पुलिस चौकी कार्यत है।


  • नजदीक रेलवे स्टेशनबांदा रेलवे स्टेशन
  • नियर हवाई अड्डा-लखनऊ
  • खुजराहो
  • सड़क मार्ग बांदा स्टेशन से लगभग 30 KM की दूरी बाया तिंदवारी और बबेरू होते हुए।