नारद घाट

    नारदघाट का प्राचीन नाम कुवाईघाट था जिसका उल्लेख प्रिन्सेप ने किया है। 19वीं शती ई0 के मध्य घाट पर नारदेश्वर (शिव) मंदिर का निर्माण हुआ, नादरघाट का प्रथम उल्लेख ग्रीब्ज (1909ई0) ने किया है। नारदघाट का पक्का निर्माण 19वीं शती ई के अन्तिम चरण में दक्षिण भारतीय स्वामी सतीवेदानन्द दान्तात्रेय ने कराया।