ताजमहल के ही पास यमुना नदी के बाएं किनारे पर महताब बाग स्थित है। यह बाग लगभग 300 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। यह ताजमहल से एक सीध में पड़ता है। यहां की खुदाई में दक्षिणी तरफ एक विशालकाय अष्टभुजाकार पानी की हौद, पूर्व की तरफ बारादरी और बीचोबीच एक छोटा अष्टभुजाकार हौद मिल चुका है। साथ ही यहां की उत्तरी दीवार में एक प्रवेश द्वार भी मिला है।