• मानसरोवर घाट

मानसरोवर घाट

मानसरोवर के समीपवर्ती क्षेत्र में स्थित मानसरोवर कुण्ड एवं घाट का निर्माण आमेर (राजस्थान) के राजा मानसिंह ने कराया था। ऐसा माना जाता रहा है कि इस सरोवर में स्नान से हिमालय में स्थित मानसरोवर में स्नान का पुण्य मलता है।