• banner

जैन और बौद्ध मंदिर

शहर में कई बौद्ध और जैन मंदिर हैं।

प्रसिद्ध जैन व बौद्ध मंदिरो में चूड़ी वाली गली स्थित प्रभु शांतिनाथ और प्रभु पद्म प्रभु मंदिर, सोंधीटोला में भगवान पाश्र्वनाथ मंदिर, प्रभु संभवनाथ मंदिर फूलगली (चैक), ठाकुरगंज के दादाबाड़ी परिसर में पांच मंदिर और डालीगंज का जैन मंदिर मुख्य है। जैन मंदिरों के अलावा, गौतम बुद्ध रोड पर और रिसालदार पार्क में बौद्ध मंदिर भी हैं।