• भारत कला भवन

भारत कला भवन

भारत कला भवन, बी॰एच॰यू॰ परिसर में स्थित कला एवं वास्तुकला का एक संग्रहालय है और यहाँ चित्रों, हिन्दू व बौद्ध मूर्तिकलाओं और पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण कलाकृतियों का वृहद संग्रह है।

इसकी स्थापना 1920 में हुयी थी। यहां के कई चित्रों से, 15वीं व 16वीं सदी में काशी में कृष्ण पंथ के होने की पुष्टि होती है। मुगलों व अन्य शासकों के समय की चित्रकारी के नमूने भी बड़ी मात्रा में भारत कला भवन में हैं।