• बद्रीनारायण घाट

बद्रीनारायण घाट

घाट पर बद्रीनारायण (नर-नारायण) मंदिर के कारण ही कालान्तर में इसका नाम बद्रीनारायण घाट हो गया। काशी में गंगातट पर स्थित बन्द्रनारायण मंदिर को हिमालय में स्थित बद्रीनारायण मंदिर का प्रतीक माना जाता है। घाट के सामने गंगा में नर-नारायण तीर्थ की स्थिति मानी जाती है।

ब्रद्रीनारायण घाट के पश्चात् त्रिलोचन, गोलाघाट, नन्दीश्वरघाट, शुकाघाट, तेलियानालाघाट, नयाघाट, काशी की संुदरता बढ़ाते है।