इस किले की चारदीवारी के भीतर एक पूरा नगर बसा है इनमे उत्कृष्ट इमारतें भी शामिल है। जिनमे प्रमुख है सफेद संगमरमर की मोती सी दमकती मोती मस्जिद, दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, मुसम्मन बुर्ज-जहां 1666 में शाहजहां का इंतकाल हुआ, जहांगीर पैलेस, खास महल और शीश महल।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने यहाँ लाइट एवं साउंड शो प्रारंभ किया है जो अद्भुत है।