सारनाथ का यह अविस्मरणीय स्मारक बेलनाकार आकृति में है। इसकी कुल ऊंचाई 43.6 मीटर है तथा व्यास 28 मीटर है | इसके निर्माण में पत्थर और ईंट दोनों का ही इस्तेमाल हुआ है।
निचले हिस्से में लगे पत्थरों पर गुप्त काल के समय की खूबसूरत नक्काशी देखने को मिलती है।